The festival of Makar Sankranti (2021) holds special significance in Hinduism. This year, this festival will be celebrated on 14 January. According to mythological beliefs, this day is celebrated for the arrival of new fruits and new seasons. When Sun God enters Capricorn, then the festival of Makar Sankranti is celebrated. On this day, lakhs of devotees bathe and donate and do religion on the banks of the Ganges and other holy rivers. According to Hindu religious beliefs, on the day of Makar Sankranti, Lord Vishnu slaughtered the demons on the earth and cut their heads and buried them on the Mandara mountain. Since then, this victory of Lord Vishnu started to be celebrated as Makar Sankranti festival. At the same time, it is believed that Lord Krishna had said that if a person renounces his body on this day, he gets salvation.
मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस साल ये पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन को नए फल और नए ऋतु के आगमन के लिए मनाया जाता है. जब सूर्य देव मकर राशि पर प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस दिन लाखों श्रद्धालु गंगा और अन्य पावन नदियों के तट पर स्नान और दान, धर्म करते हैं. हिंदू धार्मिक मान्यतों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर असुरों का वध कर उनके सिरों को काटकर मंदरा पर्वत पर गाड़ दिया था. तभी से भगवान विष्णु की इस जीत को मकर संक्रांति पर्व के तौर पर मनाया जाने लगा. वहीं माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि जो मनुष्य इस दिन अपने देह को त्याग देता है तो उसे मोक्ष की प्राप्ती होती है.
#MakarSakranti2021 #MakraSakrantiPujaVidhi